उत्तर मध्य रेलवे भी अहम योगदान निभा रहा है। रेलवे अफसर मानते हैं कि मानव जीवन की नींव समाप्त होने से बचाने के लिए पर्यावरण संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने वर्ष 2020-21 में 4 लाख 54 हजार पौधे रोपे। साथ ही 3.629 एमडब्ल्यूपी के सोलर संयंत्रों की स्थापना कराई
बिजली उत्पादन हो सके। इन संयंत्रों के प्रयोग से वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 34 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। इससे लगभग 1.1 करोड़ रुपये की बचत तथा 2.7 किलो टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी हुई। इसी प्रकार 573 कोचों, कार्यालयों, कर्मचारी आवासों एवं कारखानों में ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइटें लगाई गईं। विद्युत इंजनों से ऊर्जा पुनरोत्पादन के माध्यम से वित्तीय वार्ष 2020-21 में लगभग 534 लाख यूनिट बिजली पैदा की गई। जिससे लगभग 26 करोड़ रुपये की बचत हुई। 14 एचओजी रेक के प्रयोग से हाई स्पीड डीजल के प्रयोग में कमी लाई गई। पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए 675 कोचों में 2533 बायो टायलेट लगाए गए। प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, अलीगढ़, मिर्जापुर, इटावा, फतेहपुर, फफूंद एवं मानिकपुर स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने