औरैया // रुरुगंज मोड़ पर लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बने मकान को खाली कराए जाने के लिए गुरुवार शाम को समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य समेत 42 गृहस्वामियों को नोटिस थमाया गया है जिन घरों में लोग नहीं मिले वहाँ विभाग के लोगों ने घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है इसके बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है अछल्दा बिधूना मार्ग पर रुरुगंज मोड़ स्थित बने घरों की बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने पैमाइश की थी जिसमें पचास से अधिक घर, दुकानें लोक निर्माण की जमीन पर बने पाए गए यह ओडीआर श्रेणी के मार्ग की जगह है उन्होंने कब्जा किए हुए लोगों से कहा कि यदि आपने जिलाधिकारी की लिखित अनुमति लेकर निर्माण किया है तो नोटिस चस्पा होने के तीन दिन के अंदर विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में छह दिन के अंदर अवैध निर्माण स्वयं हटा लें ऐसा न करने पर विभाग की ओर से कब्जा की गई सरकारी जगह पर बने अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा इस अवैध निर्माण को लेकर चस्पा किए जा रहे नोटिस की श्रेणी में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अबनेश भी शामिल हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know