नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र में कूड़े में मिले 400 से अधिक आधार कार्ड का सत्यापन बैंक से कराया जाएगा। सोमवार को पुलिस की टीम बैंक जाकर इनकी जांच कराएगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इन आधार कार्ड को स्कैन किया गया तो वे सही निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।शनिवार को सेक्टर-58 स्थित एक कॉल सेंटर के पास 400 से अधिक आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फ ोटो मिले थे। पुलिस की टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि बरामद आधार कार्ड उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार से लेकर जम्मू कश्मीर तक के लोगों के हैं। आशंका जताई जा रही है कि डाटा को लेकर इन आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में बरामद आधार कार्ड सही लग रहे हैं। सोमवार को बैंक ले जाकर इनकी जांच कराई जाएगी और उन लोगों की जानकारी एकत्रित की जाएगी, जिनके नाम के आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इससे पुलिस को आगे की जांच में मदद मिलेगी। एसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम बैंक के सत्यापन के बाद उन राज्यों और जिलों की पुलिस से भी संपर्क करेगी, जिनके नाम के आधार कार्ड यहां से बरामद हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know