NCR News:एमजी रोड पर द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में निगमायुक्त अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पार्क के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। यह पार्क गुरुग्राम की जीवनरेखा माना जाता है। पार्क के रखरखाव के लिए हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के साथ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा समझौता किया गया है। निगमायुक्त ने कहा कि पार्क में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। मौके पर मौजूद सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री ने बताया कि नगर निगम टीमें समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं तथा चारदीवारी करवाकर पार्क की जमीन को सुरक्षित किया जा रहा है। निगमायुक्त ने पार्क में घूमने आने वाले नागरिकों से भी बातचीत की।निगमायुक्त ने सिकन्दरपुर मार्बल मार्किट के पास अरावली क्षेत्र का भी दौरा किया। यहां अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र से काफी संख्या में अतिक्रमण हटाया गया है। इस क्षेत्र में नगर वन विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा निगमायुक्त शिव नादर स्कूल के सामने अरावली क्षेत्र भी पहुंचे। यहां पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ऑक्सीवन विकसित करने के लिए जगह चिन्हित की गई है। इसके साथ ही बरसात के दौरान अरावली क्षेत्र के पानी का संचयन एवं उसे हार्वेस्ट करने के लिए पोंड, चेक डेम आदि बनाए गए हैं। पानी की निकासी के लिए क्रिक्स की खुदाई भी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know