पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के आदेश पर कमिश्नरेट क्षेत्र बाहरी अपराधियों व अराजकतत्वों के प्रवेश पर रोकथाम, अपराध कर भागने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए सीमावर्ती थाना क्षेत्र में कुल 35 प्वाइंट बनाए गए हैं। रविवार रात इन प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चेकिंग का रिहर्सल किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस रिहर्सल की समीक्षा के आधार पर व्यवस्था बेहतर की जाएगी।पुलिस कमिश्नर के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र में राजघाट पुल, कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग, रामनगर में पंचवटी भूसा मंडी तिराहा, लंका मैदान अशोक वाटिका तिराहा, दुर्गा मंदिर-नाथूपुर तिराहा, टेंगरा मोड़ बाइपास चौराहा, कटेसर पेट्रोल पंप के पास, पड़ाव राजघाट सूजाबाद चौकी के पास प्वाइंट बने हैं। इसी तरह लंका क्षेत्र में नुआंव, सामनेघाट, मलहिया, साकेतनगर पुलिया, छित्तूपुर चौराहा, चितईपुर चौराहा जबकि मंडुवाडीह में मड़ौली तिराहा, भिटारी तिराहा, चांदपुर चौराहा, भुल्लनपुर पीएसी गेट, बीएलडब्ल्यू कंदवा गेट, जैतपुरा में सरैया चौकी के पास प्वाइंट बनाया गया है। कैंट में फुलवरिया गेट नंबर पांच, शिवपुर थाना क्षेत्र में गिलट बाजार तिराहा, पिसौर पुल, भेल तरना, सनबीम सेंट्रल जेल रोड, तरना ओवरब्रिज के नीचे, चांदमारी चौकी, बेलवरिया, लालपुर-पांडेयपुर में रिंगरोड अंडरपास के पास प्वाइंट है। सारनाथ थाना क्षेत्र में सलारपुर-सरायमोहाना सीमा, बलुआ रोड पर चौबेपुर सीमा, गाजीपुर रोड पर लेढ़ूपुर सीमा, फरीदपुर रोड, सिंहपुर नई बाजार पचेरवा, अकथा बेला रोड पर सुरक्षा प्वाइंट बने हैं।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने