उत्तर प्रदेश के टॉप 33 माफियाओं की सूची में अंबेडकर नगर का खान मुबारक
गोरखपुर यूपी के माफियाओं और उनके गैंग के सदस्यों को पुलिस अब हर हाल में नकेल लगाएगी।
एडीजी कानून-व्यवस्था के निर्देश पर जिलों की पुलिस ने माफियाओं और उनके गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
यूपी पुलिस द्वारा तैयार किए गए टॉप 33 माफियाओं/अपराधियों में अम्बेडकरनगर के खान मुबारक और मुजफ्फरनगर के जीवा के साथ ही देवरिया के संजीव उर्फ रामू द्विवेदी का नाम भी शामिल है। जमानत पर बाहर चल रहे रामू के गिरोह में 12 सदस्य हैँ जिनमें से दो के खिलाफ पुलिस ने अब तक कार्रवाई कर दी है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की और यूपी के टॉप माफियाओं और उनके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपराध और अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाबत की गई समीक्षा में कई खामियां देखी।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
साथ ही यह भी कहा कि माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के सम्बंध में रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर उपलब्ध करा दी जाए।
पुलिस ने यूपी के जिन टॉप माफियाओं और अपराधियों की सूची तैयार की है उनमें अम्बेडकरनगर जिले के खान मुबारक और मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रेमपुरी निवासी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा शामिल हैं।
खान मुबारक के एक शूटर परवेज को इसी जून महीने में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
यूपी के टॉप 33 माफियाओं की सूची में देवरिया जिला निवासी संजीव उर्फ रामू का नाम भी शामिल है।
इसके गिरोह में 12 सदस्य चिह्नित किए गए हैं जिनमें से दो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था की सख्ती के बाद पुलिस ने इन माफियाओं और उनके गिरोह के सदस्यों को नकेल डालने की कार्रवाई तेज कर दी है।
सूची में अतीक, मुख्तार और बबलू श्रीवास्तव भी
माफियाओं की टॉप 33 सूची में अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, बबलू श्रीवास्तव के साथ ही बृजेश सिंह का नाम भी शामिल किया गया है।
इन सभी के गिरोहों के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मुख्तार और अतीक गिरोह के 90-90 से अधिक सदस्यों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की जा चुकी है।
एडीजे गोरखपुर जोन को लिखा पत्र
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और देवरिया के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर माफिया और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know