एक अदद अवैध देशी तमंचा 32 बोर वा 2 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
उतरौला (बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह द्वारा उतरौला क्षेत्र में बेलगाम हो चुके अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कहीं अभियान के तहत तो कहीं रणनीति बनाकर पुलिस अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के भीतर पहुंचा रही है। ताकि क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल कायम रहे।इसी क्रम में बुधवार को उप निरीक्षक संदीप कुमार,हेड कांस्टेबल जमशेद खां,का०सौरभ यादव के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर शिवाजी पुरम निवासी राजू उर्फ आनन्द कुमार पुत्र कुन्नू गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 32बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 32बोर बरामद होने पर सोनालिका पैलेस के पास उतरौला से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know