मिर्जापुर। कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए सरकार ने सिरो सर्विलांस के जरीए लोगों के एंटीबाडी जांच करने की तैयारी कर लिया है। चार जून से तीन दिनों तक प्रत्येक जिले के 31 स्थानों पर 744 लोगों के रक्त की जांच कर उसमें एंटीबाडी की पड़ताल की जाएगी। जिससे पता चल सके कि कितने प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी बनी है। शरीर में बनी एंटीबाडी कोरोना संक्रमण से बचाती है। ये एंटीबाडी संक्रमित होने के बाद भी बनती है, या कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के बाद बनती है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकांश लोगों को कोरोना हुआ। जिनमें हल्के लक्षण के कारण वे बिना इलाज के घर पर ही हल्की दवाएं लेकर सही हो गए। ऐसे लोगों में कोरोना से संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबाडी बन गई है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण का तीसरा लहर आने वाला है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने लोगों में एंटीबाडी की जांच का अभियान शुरु किया है। इस अभियान का नाम सिरो सर्विलांस है। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि जिले के 31 स्थानों पर रक्त का सैंपल लिया जाएगा। एक स्थान को चार भाग में बांटा जाएगा। एक भाग से छह लोगों का सैंपल लिया जाएगा। इन छह लोगों में दो महिला, दो पुरुष और दो बच्चे रहेंगे। जिन बच्चों का सैंपल लिया जाएगा। वे पांच से 17 वर्ष तक के रहेंगे। इस तरह जिले से कुल 744 लोगों के रक्त का सैंपल लिया जाएगा। रक्त सैंपल को केजीएमयू लखनऊ में भेजा जाएगा। के प्रतिशत का आकलन का आगे का प्लान बनेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने