2 दिन साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का नहीं हो पा रहा है पालन प्रशासन मौन, जनमानस अनुशासित
संवाददाता गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर । जनपद में अकबरपुर शहजादपुर शहर में खोला गया दुकान हैं वहीं शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों को अभी हटाया नहीं गया है। ऐसे में गत शुक्रवार की शाम सात बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक साप्ताहिक पाबंदी का पालन करने में जनता ने फिर अनुशासन का परिचय दिया है। शनिवार सुबह बाजारों में ताला लटका रहा और सड़कों पर खामोशी छाई रही। ऐसे में जिला मुख्यालय के तिराहों पर मुस्तैद पुलिस के अधिकारियों व जवानों को ज्यादा कठिनाई नहीं झेलनी पड़ी।बाइक और कार से ऐसे लोग फर्राटा भरते दिखे। वहीं बगैर मास्क और हेलमेट लगाए लोगों की संख्या भी कम नहीं रही। तिराहा नजदीक आने से पहले चेहरों पर मास्क चढ़ाने वाले कोरोना और कानून से डरने के बजाए सुरक्षा पाबंदियों का मजाक उड़ा रहे हैं। खैर, ऐसे लोगों को रोकते हुए पुलिस वजह पूछकर चालान भी काट रही है। मनमानी करने वाले बहाने भी अजब-गजब बनाते दिख रहे हैं। पुलिस पर इसका असर नहीं पड़ रहा है।ग्रामीणांचल में गजब का संयम : गांवों की बाजारों व सड़कों पर गजब का संयम दिख रहा है। व्यापारी दुकानें बंद कर कानून के डर से घर में बैठे हैं। वहीं जनता पाबंदी से परिचित होने के चलते बाहर नहीं निकल रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर लोगों से पाबंदी का पालन कराने में लगे हैं। मनमानी करने के लिए लोगों को दंडित भी कर रहे हैं।
आपको बता दें जनजीवन सामान्य कोरोना काल के पहले तथा दूसरे चरण में सख्त पाबंदियों को झेल चुकी जनता अब साप्ताहिक बंदी को सामान्य मानने लगी है। इससे उसकी दिनचर्या व कामकाज पर खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। पांच दिनों की छूट में जरूरतों को पूरा कर लिया जा रहा है। हालांकि पाबंदियों के बीच कुछ दुकानदार चोरी-चुपके दुकानें खोल रहे हैं। इनसे पुलिस सख्ती से निपट रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know