जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन होगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कलेक्ट्रेट परिसर में रायफल क्लब के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। शुक्रवार को पूरे दिन पंचायत चुनाव कार्यालय में अधिकारी तैयारी को परखते रहे। 


प्रत्याशी दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 29 को नाम वापसी होगी। तीन जुलाई को मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने बताया कि प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक व एक अनुमोदक ही जा सकता है। इसके अलावा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सपा के प्रत्याशी चंदा यादव जेपी मेहता से नामांकन करने जाएंगी। इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी पूनम मौर्या सर्किट हाउस से नामांकन करने जाएंगी।नामांकन के लिए एक उम्मीदवार को 10 व्यक्तियों को लाना होगा। इन 10 व्यक्तियों में वह स्वयं, उसके सभी प्रस्तावक और अनुमोदक शामिल होंगे। इससे अधिक व्यक्तियों को कलेक्ट्रेट के मुख्य बड़े द्वार पर रोक लिया जाएगा। एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। नामांकन करते ही नामांकन पत्र और सभी दाखिल किए गए अभिलेखों की फोटोकॉपी नामांकन कक्ष के निकट चस्पा की जाएगी। ताकि सार्वजनिक जानकारी में वह आ सके। साथ ही इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने