बाराबंकी। जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने एक बार फिर से महकमे में बड़े स्तर पर बदलाव किया। 26 उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी है। इसमें 9 उप निरीक्षक लाइन में थे जिन्हें थानों में तैनात किया गया।

उप निरीक्षक अंकित त्रिपाठी को पीआरओ पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर प्रभारी मोहम्मदपुर चौकी नगर कोतवाली बनाया गया है। इस चौकी पर रहे हरिशंकर साहू साहू को सिटी चौकी नगर कोतवाली कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। सिटी चौकी प्रभारी रहे अमर कुमार चौरसिया को पीआरओ द्वितीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया। पुलिस लाइन में रहे संतोष कुमार सिंह को छेदा चौकी मोहम्मदपुर खाला का प्रभारी बनाया गया। इस चौकी के प्रभारी रहे सुरेश चंद्र मिश्र को थाना सतरिख में वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर भेजा गया। मोहम्मदपुर खाला थाना की चौकी सूरतगंज के प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह को मसौली थाना की चौकी सहादतगंज का प्रभारी बनाया गया। इस चौकी पर तैनात रहे ध्यानेंद्र प्रताप सिंह प्रताप सिंह को सूरतगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गई। मसौली थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद सिंह को बड्डूपुर थाना के भगौली चौकी का प्रभारी बनाया गया। इस चौकी के प्रभारी जवाहर लाल द्विवेदी को जहांगीराबाद थाना भेजा गया। थाना हैदर गढ़ में तैनात अमर बहादुर सिंह को फतेहपुर कोतवाली में एसएसआई बनाया। यहां रहे अजय प्रताप सिंह को हैदर गढ़ थाना भेजा गया। नगर कोतवाली में तैनात अमित कुमार मिश्र को यहीं का एसएसआई बनाया। विपिन कुमार को थाना सुबेहा से थाना सतरिख भेजा गया। अनिल कुमार को थाना कुर्सी से थाना मसौली, जुनेद आलम को मोहम्मदपुर खाला थाना से सफदरगंज थाना, राजेंद्र प्रसाद को रामनगर थाना से सतरिख थाना, दिनेश कुमार यादव को फतेहपुर थाना से कोठी थाना, पन्ना लाल सोनी को थाना बड्डूपुर से थाना टिकैतनगर भेजा गया है। पुलिस लाइन मे रहे रमेश को थाना दरियाबाद, संजय कुमार को थाना रामनगर, दिनेश यादव को थाना टिकैतनगर, मोहम्मद इकरार को सुबेहा थाना, राकेश कुमार वर्मा को थाना बड्डूपुर, छट्ठू चौधरी को थाना हैदरगढ़, कन्हैया कुमार पांडेय को थाना मसौली भेजा गया है। राम कृपाल सिंह को मसौली थाना में एसएसआई बनाया पद पर भेजा गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने