*गायत्री परिवार के कम्युनिटी किचन द्वारा 241 कोरोना संक्रमित परिवारों में भोजन पहुंचाया गया। 49वाँ दिन*)
आज दिनांक 06 जून 2021( रविवार) को गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्तिपीठ कुर्सी रोड, लखनऊ की एक इकाई गायत्री शक्तिपीठ, रामपुर, देवराई, बख्शी का तालाब के कम्युनिटी किचन जो फौजी ढाबा निकट जानकी प्रसाद पैट्रोल पंप, सीतापुर रोड, बक्शी का तालाब, लखनऊ में संचालित हो रहा है, द्वारा *कोविड-19 के दूसरे घातक लहर से संक्रमित 241 परिवारों में शुद्ध सात्विक भोजन की आपूर्ति कराई गई*। जरूरतमंद संक्रमित परिवार भोजन प्राप्त करने के लिए इन फोन नंबरों पर प्रातः 10 बजे तथा अपराह्न 3 बजे तक बुकिंग करा सकते हैं: 7525038177, 7525038200,9532718220
*सामाजिक सरोकार के इस पुनीत कार्य में पीड़ित मानवता के दुःख निवारण हेतु संचालित गायत्री परिवार के सेवा प्रकल्प को सहयोग कर आप भी अपनी भागेदारी निभा सकते हैं।*
*बैंक खातों का विवरण:-*
GAYATRI PARIWAR TRUST
State Bank of India
Jankipuram, Lucknow
A/c No. 39225799826
IFSC : SBIN0010342
*अथवा*
Name- Dhanpal Singh
A/c No.- 100037175592
Bank - INDUSIND Bank Limited Aliganj, Lucknow Branch
IFSC- INDB0000550
*गायत्री परिवार के कम्युनिटी किचन को दानदाताओं का मुक्त हस्त से सहयोग भी किया है दानदाता इस प्रकार हैं*
*कोविड-19* के दूसरे घातक लहर से संक्रमित घरों में शुद्ध- सात्विक भोजन आपूर्ति के सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु
आज दि. 06/06/2021 को गायत्री परिवार किचन सेंटर को सहयोग प्राप्त हुए हैं ।
1- श्री शिशिर शुक्ला, त्रिवेणी नगर, लखनऊ ₹ 1000
2- श्री शिवराम सिंह, पंचवटी कॉलोनी, कामता, चिनहट, लखनऊ *आटा 50 किलो चावल 25 किलो दाल 5 किलो आलू 20 किलो*
3- मालती सिंह, इंदिरा नगर, लखनऊ ₹ 1500
4- एकता गुप्ता, इंदिरा नगर, लखनऊ ₹ 500
5- श्री मनीष शुक्ला, तथास्तु साहिवाल गौशाला, कुर्सी रोड लखनऊ *3.5 किलो खोया*
6- डॉ० वंदना साहू, विजयंत खंड, गोमती नगर, लखनऊ ₹ 1000
*आप सभी दानदाताओं को परम पूज्य गुरूदेव जी ए्वं परम वंदनीया माता जी का स्नेह- प्यार एवं कृपा प्राप्त होती रहे ऐसी प्रार्थना गायत्री परिवार कुर्सिरोड ने सामूहिक रूप से की है।
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know