*240 करोड़ से रामनगरी में भूमिगत विद्युतीकरण करेगी एलएंडटी*
*अयोध्या।*
रामनगरी को विश्वस्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए स्मार्ट शहर की परिकल्पना के तहत विद्युत वायरों को भूमिगत किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
अयोध्या के शेष 70 ट्रांसफॉर्मरों को भूमिगत किए जाने का जिम्मा एलएंडटी को सौंपा गया है। 240 करोड़ रुपये की लागत से पूरी अयोध्या के मुुख्य मार्गों से लेकर प्रत्येक मोहल्ले की गलियों तक की विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा।
कार्य की शुरुआत इसी पखवारे से शुरू होगी। सबसे पहले अयोध्या गेट से नया घाट के शेष इलाकों से विद्युत वायरों को भूमिगत किया जाएगा। अयोध्या को श्रद्धालुओं व पर्यटकों की दृष्टि से विकसित करने के लिए शहर को अत्याधुनिक बनाने जाने का लक्ष्य है।
इसमें पानी, सीवर समेत विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाना है। इससे लिए पॉवर कॉर्पोरेशन ने रामनगरी अयोध्या व फैजाबाद के लिए अलग-अलग डीपीआर तैयार किया है।
दोनों शहरों को मिलाकर लगभग 1400 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार हुई है। इसमें अयोध्या जोन के लिए 240 करोड़ रुपये का कार्य प्रस्तावित है। इसी को प्रथम चरण में किया जाना तय हुआ है।
अयोध्या में पहले ही कुछ इलाकों के 18 ट्रांसफार्मर को भूमिगत किया जा चुका है। अभी भी 70 ट्रांसफार्मरों के वायरों को भूमिगत किया जाना है। इसके लिए एलएंडटी को जिम्मेदारी मिली है। इसी पखवारे में एलएंडटी कार्य शुरू करेगा।
योजना यह है कि अयोध्या गेट से नया घाट मार्ग के जिन स्थानों पर भूमिगत वायर नहीं डाले गए हैं, उनको सबसे पहले भूमिगत किया जाएगा। कारण यह है कि अयोध्या से नयाघाट तक के इलाके की सड़क का चौड़ीकरण होना है।
अयोध्या के विकास के नोडल विभाग अयोध्या विकास प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में सड़क बनाने से पूर्व ही पानी, सीवर व विद्युत की लाइनों को भूमिगत होना है ताकि बार-बार सड़क को खोदना न पड़े।
इसी आदेश के तहत सबसे पहले अयोध्या गेट से नया घाट तक के शेष इलाकों के विद्युत वायरों को भूमिगत किया जाएगा। अयोध्या में भूमिगत विद्युतीकरण का कार्य भले की इसी पखवाड़े में शुरू होने जा रहा है लेकिन अभी तक फैजाबाद जोन का फाइनल डीपीआर नहीं बन सका है।
यही कारण है कि इसको दूसरे चरण में पहुंचा दिया गया है। फैजाबाद जोन में एक हजार से अधिक ट्रांसफार्मर हैं। सर्वे रिपोर्ट में फैजाबाद जोन में करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था।
फाइनल डीपीआर न आने के कारण फैजाबाद में अंडरग्राउंड वायर बिछाने का सपना फिर से अधूरा रह गया है। इतना अवश्य है कि फैैजाबाद जोन में भी सहादतगंज से अयोध्या गेट तक मार्ग की एचटी लाइन भूमिगत होगी।
रामनगरी में भूमिगत विद्युतीकरण का कार्य इसी पखवारे में शुरू होने की उम्मीद है। कार्य का जिम्मा एलएंडटी को दिया गया है। इसमें रामनगरी के शेष 70 ट्रांसफार्मर को भूमिगत किया जाएगा। कोशिश यह है कि पहले अयोध्या गेट से लेकर नया घाट तक के छूटे इलाकों में भूमिगत विद्युतीकरण किया जाएगा। - मनोज गुप्ता, एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम।-------++++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know