आपदा राहत सहायता योजना अन्तर्गत 23 लाख निर्माण श्रमिकों को मिली किश्तों की सौगात
लाभार्थियों के खातों में भेजे गये 230 करोड ़रूपये
जनपद के 17346 श्रमिक हुए लाभान्वित
बहराइच 09 जून। श्रम को सम्मान और संबल अन्तर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 23 लाख श्रमिको के खातों में रू. 230 करोड़ रूपये की धनराशि का आॅनलाइन हस्तान्तरण के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद बहराइच के 17346 श्रमिक लाभार्थियों के खातें में रू. 01 करोड़ 73 लाख 46 हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित की गयी।
आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के खातों में धनराशि के आनलाइन हस्तान्तरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से आपदा राहत सहायता योजना अन्तर्गत 05 लाभार्थियों मोबीन, बब्लू, मो. जीलानी, राना व कलाम को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान सहित लाभार्थी श्रमिक मौजूद रहे।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know