जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम "पर्यावरण का विकास" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन बक्शा ब्लॉक में  कुलाधिपति  राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के दिशा निर्देश एवं कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य  की प्रेरणा से किए गया।जिसमें बतौर वक्ता प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र डॉ जान्हवी श्रीवास्तव  ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके घर में जितने सदस्य हैं उतने पेड़ आप लगाएं और उनका पूरे 1 वर्ष तक अच्छी तरह देखभाल करें ताकि आगे चलकर वह आपको भरपूर ऑक्सीजन और फल फूल दे सकें, उन्होंने सभी महिलाओं को तुलसी का पौधा भी भेंट स्वरूप दिया।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की आने वाले समय में महिला अध्ययन केंद्र के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा अतः आप सबकी प्रतिभागिता उसमें आवश्यक है ताकि गांव की प्रत्येक महीना आत्मनिर्भर बन सकें, कार्यक्रम के अंत में शिखा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही साथ कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए विनोद एवम् मनोज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्यूरो चीफ अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने