पूर्वांचल के जिलों में मानसून की दस्तक 20 जून के आसपास होने की संभावना है।0 इसके पहले भी मानसून की बारिश के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार को भी दिन में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने और रात में बारिश होने, नम हवाओं के चलने से लोगों को उमस से राहत मिली है।


मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी। आमतौर पर वाराणसी समेत पूर्वांचल में मानसून के आने का समय 20 जून माना जाता है लेकिन जिस तरह से मानसून की सक्रियता बढ़ी है, उसके आधार पर मौसम वैज्ञानिक भी इस कि 20 जून से पहले ही जिले में पहुंचने की संभावना जता रहे हैं।मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि इस समय मानसून बिहार के कुछ भागों तक पहुंच गया है और पूर्वांचल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यहां 20 जून के पहले मानसून की बारिश होगी।

पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने