उतरौला (बलरामपुर) भारतीय जनता पार्टी 2022का विधानसभा के चुनाव में अपने कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएगी। जनता की समस्यायों का समाधान बेहतर ढंग से करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उक्त बातें जिला प्रभारी व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने भाजपा कार्यालय उतरौला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। भाजपा एक परिवार है यदि कोई कार्यकर्त्ता नाराज है तो उसको मनाना हमारी प्राथमिकता है । कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर समायोजित किया गया है और पार्टी में महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान पहुंचे यह प्रयास सरकार का है जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में विकास के नये आयाम तय कर रही है।
कोरोना महामारी के चलते कामों में रुकावट आई है बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचन तय होने पर सपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सपा की यह खिसयाहट है न तो उनकी संख्या पूरी थी और न ही वह नामांकन करना चाह रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है।इस मौके पर विधायक राम प्रताप वर्मा, राकेश तिवारी, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, दद्दन त्रिपाठी, कृष्ण कुमार,राम करन मिश्रा, हर्षित जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know