उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के करीब सौ वर्ष के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षा में परिणाम सौ प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के विकट दौर में कक्षा दस के बाद इंटर में भी सौ प्रतिशत परिणाम का रिकॉर्ड बन गया है। डिप्टी सीएम तथा उच्च व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ मंत्रणा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12वीं की परीक्षा को रद करने का फैसला किया है। इसी के कारण बोर्ड ने 2021 में आठ वर्ष पहले बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े यूपी बोर्ड ने 2013 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक सफलता प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार इंटर की परीक्षा रद होने से सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट होने का अवसर मिल गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में वर्ष 2021 स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know