मथुरा ||
गोपालनगर में एक घर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। घर में करीब 200 किलो मीट बरामद हुआ है जबकि अवैध रुप से मीट का व्यापार करने वाला फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में सरगर्मी से लगी है। बताया जा रह है कि गोपालनगर के इस घर में लंबे समय से मथुरा और आसपास के क्षेत्र में मीट सप्लाई किया जाता था। आगरा, हाथरस, मेवात से भी इसके तार जुड़े हैं।मंगलवार को सीओ सिटी वरुण कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने थाना हाईवे क्षेत्र के गोपालनगर स्थित शाकिर के घर पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान घर के एक कमरे और बरामदे से बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया है। करीब 200 किलोग्राम मीट भैंसे का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है और उसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। पुलिस छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही मीट का गोरखधंधा करने वाला शाकिर पुत्र बाबुद्दीन मौके से फरार हो गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं डीग गेट, दरेसी रोड, मनोहरपुरा, भार्गव गली के पीछे के क्षेत्र, हैजा अस्पताल, भरतपुर गेट के समीप के मीट के व्यापारियों में भी हड़कंप मचा है। छापामार कार्रवाई हाई वे थाना और गोविन्द नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से की गई।एक मीट व्यापारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मीट का व्यापार मथुरा में बड़े पैमाने पर होता है। मथुरा का मीट बाजार हाथरस, सादाबाद, नूंह मेवात और अलीगढ़ तक फैला है। बताया जा रहा है रात के समय और सुबह सवेरे मांस की सप्लाई आसपास के क्षेत्रों में की जाती है।सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा कई दिनों से गोपाल नगर स्थित शाकिर पुत्र बाबुद्दीन के घर में मीट के कारोबार की सूचना मिल रही थी। हाईवे थाना और गोविन्द नगर पुलिस ने संयुक्त रुप स छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 200 किलो मीट बरामद किया है। मीट का सेंपल जांच के लिए भ्ोजा जा रहा है। अवैध रुप से मीट का कारोबार करने वाला शाकिर की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know