साइबर थाना सारनाथ की पुलिस ने तीन जालसाजों को कपसेठी से गिरफ्तार किया है। इन्होंने एटीएम कार्ड बदलकर एक खाते से 20 लाख रुपये निकाल लिये। एटीएम के जरिये मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम, कपड़े आदि खरीदारी के साथ ही पेट्रोल पंपों पर स्वाइप मशीन के जरिये वहां से नकदी भी ले लिये। गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के हंडिया के समहा निवासी दीपक सिंह, बिलारी निवासी दीपक यादव और भदोही के सुरियावां के कोछिया निवासी मनीष सिंह है।पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एटीएम के बाहर खड़े रहते हैं। भोले-भाले लोगों को झांसे में रखकर एटीएम कार्ड बदल देते हैं। इसके बाद एटीएम से रुपये निकाल लेते हैं। बीती जनवरी में जंसा के परमानंद निवासी सबुन्ना लाल का एटीएम हरहुआ स्थित बूथ में बदल लिया था। एटीएम से डेढ़ से दो माह में 20 लाख रुपये की निकासी हुई तो सबुन्ना ने छह मार्च को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस गिरोह में इन तीन युवकों के साथ एक और शामिल था। इसमें बलिया के बांसडीह रोड के फुलवरिया गांव के मिथिलेश कुमार सिंह को पहली मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
एटीएम कार्ड बदलकर 20 लाख निकाले, तीन गिरफ्तार
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know