जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण 2 जून को
कालपी (जालौन)
कालपी क्षेत्र में
कोविड-19 की टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की हकीकत को परखने के लिए जिलाधिकारी डॉ प्रियंका निरंजन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का 2 जून को निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान डी.एम.नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं एवं कोविड व्यवस्था की भी चेकिंग करेगी। कालपी नगर में टेस्टिंग एवं टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों को जागरूक करने आदि मुद्दों पर भी जिलाधिकारी विभागीय कर्मचारियों तथा जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।डी.एम.के आने की पुष्टि करते हुए चिकित्साधीक्षक डा. उदय कुमार ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में कोविड-19 तथा चिकित्सालय की व्यवस्थाएं पूरी तरीके से दुरुस्त बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know