अंबेडकर नगर जिले मे शासन की अति महत्वाकांक्षी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रामनगर ब्लॉक के ग्राम सभा आमा दरवेशपुर में अब तक सबसे अधिक(520) कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाया जा चुका है! आपको बता दे कि
प्राप्त विवरण के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर प्रभारी डॉ निगम के के अनुसार ब्लाक रामनगर में कुल 140 ग्राम सभा है जिसमें अभी तक 40 ग्राम सभाओं में कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण का कैंप लगाया जा चुका है एवं बचे शेष ग्राम सभाओं में कोविड-19 टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर निरंतर जारी है अभी तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सबसे अधिक टीकाकरण आमा दरवेशपुर ग्राम सभा में 520 व्यक्तियों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का डोज लगवा कर अब तक लगे ग्राम सभाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं पर ग्राम सभा मिर्जापुर जंगल 460 व्यक्तियों एवं ग्रामसभा अमोला में 290 व्यक्तियों तथा ग्राम सभा न्यूरी में 240 व्यक्तियों एवं सरैया हरदो में 240 व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगाया गया ।ग्राम प्रधान आमा दरवेशपुर अभिमन्यु मौर्य का अत्यधिक प्रयास और योगदान रहा ।और वही ग्राम सभा नेवरी में 240 व्यक्तियों को टीका लगाया गया ग्राम प्रधान अबूजर फारुकी का विशेष योगदान रहा । इन सभी ग्राम के ग्राम प्रधान का कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान में सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know