उतरौला (बलरामपुर) मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा द्वारा 18वर्ष से 44वर्ष तक के लाभार्थियों के कोविड 19टीकाकरण सत्र का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। दोपहर दो बजे तक 235लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान विधायक ने सभी लोगों से वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए किसी प्रकार के भ्रम न पड़कर टीकाकरण अवश्य करायें और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें।स्वास्थ अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि अनलाक होने के बाद भी आप सभी को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए साफ सफाई रखें तथा भीड़ का हिस्सा बनने से बचते हुए मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार दूबे, डॉ एस सी भारती, डॉ विजय कुमार, डॉ योगेन्द्र, डॉ सीमा यादव, वीरेंद्र कुमार गौड़,राम निवास मौर्य आदि मौजूद रहे।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने