पहले की तरह ही सतर्कता और सावधानी बरतनी जरूरी है। इस सप्ताह दो दिन 11 और 15 मरीज मिले। वहीं, बाकी चार दिनों में दस से कम मरीज मिले। इस बीच शनिवार को 17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई ओर दो की मौत भी हुई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के बाद जहां कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। बाजार में भीड़ भी बढ़ने लगी है। शनिवार को जिले के अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर 6701 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि 5386 लोगों की रिपोर्ट आई है।विजयनगर कैंट, चोलापुर, पहड़िया, सुंदरपुर, आनंदमयी, सारनाथ, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, अलईपुरा, नेवादा, बजरडीहा में मरीज मिले। उधर, दो मरीजों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। शनिवार को होम आइसोलेशन में 11 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया और दो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
बीएचयू में भर्ती संकटमोचन लंका निवासी 61 वर्षीय महिला, महमूदपुर निवासी 85 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 82,160 पहुंच चुका है। इनमें से 81,200 डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 773 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 187 एक्टिव मरीज हैं। उधर, शुक्रवार को पांच साल तक के 192 और 6 से 12 साल के 306 और 13 से 18 साल तक के 275 बच्चों की जांच की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know