मंगलवार को तीन बच्चों समेत 17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 7173 सैंपल की रिपोर्ट में बजरडीहा में 6 साल की बच्ची, होलापुर में सात साल का बच्चा और पुरबपुर में पांच साल की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है।पुराबपुर, बीएलडब्ल्यू, पहड़िया, भेलूपुर, रोहनिया, मंडुवाडीह में नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को होम आइसोलेशन में 15 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए और दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब कुल 82,199 संक्रमित मरीजों में 81270 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 773 की मौत के बाद 156 एक्टिव मरीज हैं। उधर, 5 साल तक के 169 बच्चे, 6 से 13 साल तक 227 और 13 से 18 साल तक के 264 बच्चों की आरटीपीसीआर जांच की गई।
तीन बच्चों समेत 17 नए कोरोना मरीज मिले, 156 का चल रहा इलाज
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know