औरैया // ककोर जिला मुख्यालय के निकट स्थित साधन सहकारी समिति ककोर का नया भवन पहली बारिश और आंधी भी नहीं झेल सका आधी में टिन शेड उड़ गया और बारिश से वहां रखा 1500 बोरी गेहूं भीग गया मंगलवार को सचिव ने बंद गोदाम को खुलवाया तो गेहूं भीगने का पता चला किसानों ने बताया कि 10 दिन से खरीद बंद होने से गेहूं और टोकन लेकर समिति के चक्कर लगा रहे हैं ककोर बुजुर्ग में साधन सहकारी समिति का नया भवन इसी साल तैयार हुआ था जिसमें पहली बार गेहूं खरीद शुरू हुई थी 10 दिन पहले गोदाम भरने पर सचिव ने खरीद बंद करा दी रविवार रात आई आंधी में समिति भवन का टिन शेड उड़ गया और बारिश से गोदाम में रखा किसानों का गेहूं भीग गया। मंगलवार को किसान गेहूं बेचने पहुंचे तो समिति बंद मिली। सचिव राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। टिन शेड के टुकड़े पास के खेत में पड़े मिले।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know