मथुरा ||चंद्रा ग्रीन्स वेलफेयर रेजिडेंशियल सोसायटी रजि ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा सोसाइटी की कमेटी को सर्वसम्मति से किया गया भग l सभी चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसायटी के मेंबरों ने सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी के रूप में जैन इंटर कॉलेज मथुरा प्रधानाचार्य निखिल अग्रवाल को चुनाव अधिकारी बनाया गया l उनके निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा l नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष ,महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, ऑडिटर के एक-एक पद के साथ के 5 सदस्यों का चुनाव होना है l इस चुनाव में चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी में रहने वाला को भी सदस्य चुनाव में भाग ले सकता है इसके लिए 1 जून 2021 से अपना नामांकन 4 तारीख तक नामांकन पत्र मिलेंगे नामांकन जमा करने की अन्तिम तारीक 6/06/2021 है l नामांकन की वापसी 08 जून तक की जाएगी l चुनाव 13 जून दिन रविवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सोसाइटी के क्लब हाउस में किया
मथुरा: चंदा ग्रीन्स वेलफेयर रेजिडेंशियल सोसायटी रजि मथुरा का होगा 13 जून को चुनाव. राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know