जिले में मंगलवार को भी कोरोना से एक वृद्धा की मौत हो गई और 12 संक्रमित मिले है। नौ लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इस समय एक्टिव केस 57 है। पिछले 10 दिनों से कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। 10 दिनों में 14 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है। इसमें कुछ पुराने हैं। जिनकी मौत के डाटा को बाद में पोर्टल पर अपडेट किया गया है। 12 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 999 हो चुकी है। नौ लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10 हजार 833 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। विंध्याचल के बबुरा निवासी 58 वर्षीय वृद्धा की दो जून को बीएचयू में मौत हो गई। 30 मई को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। मंगलवार को उनकी मौत का डाटा मिर्जापुर के पोर्टल पर अपडेट हुआ है। कोरोना के नोडल डा. अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को पांच हजार 180 की रिपोर्ट आई है। इसमें नौ पुरुष और तीन महिला संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक छह लाख 15 हजार 783 का सैंपल लिया जा चुका है। छह लाख 11 हजार 68 की रिपोर्ट आई है। चार हजार 715 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक तीन लाख 78 हजार 416 का एंटीजन किट से जांच कराया गया है। जिले में इस समय 63 हाट स्पाट है। 54 ग्रामीण और नौ शहरी क्षेत्र में है।
लगातार दसवें दिन कोरोना से एक की मौत, 12 मिले संक्रमित
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know