शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो हुआ उसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। यहां दोपहर में 125 साल के शिवानंद बाबा कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे। दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में जाने, जाने वाले शिवानंद बाबा को कोरोना टीके की पहली डोज लगाई गई। टीकाकरण के प्रति उनके जज्बे को स्वास्थ्यकर्मियों समेत वहां मौजूद सभी ने न केवल सराहा बल्कि इसे प्रेरणादायक कदम बताया।शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड पर दोपहर में पहुंचे बाबा ने जैसे ही टीकाकरण के लिए अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आगे बढ़ाया तो पंजीकरण काउंटर पर बैठे कर्मचारी पहले तो चौंके और बाबा को ही एकटक देखते रहे। जैसे ही पता चला कि 125 वर्ष के बाबा को टीका लगना है तो वोटर आईडी पर देखा तो 8 अगस्त 1896 उनकी जन्म तिथि अंकित थी।इस हिसाब से बाबा की उम्र 125 साल है। मूलरूप से बंगाल के श्रीहट्ट जिले के निवासी बाबा शिवानंद करीब 40 साल से ही वाराणसी के भेलूपुर में कबीरनगर कॉलोनी में रहते हैं। स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों के मुताबिक बाबा ने पूछने पर बताया कि वह सुबह नियमित योगा करने के साथ ही बिना तेल-मसाले वाला भोजन करते हैं। अकेले रहने वाले बाबा अब भी स्वस्थ हैं और कोई बीमारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know