ब्लैक फंगस के सात नए मरीज मिले थे। वहीं, सोमवार को भी आठ नए मरीज इलाज कराने पहुंचे। राहत की बात है कि 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब कुल मरीजों की संख्या 169 हो गई है। इनमें 37 की मौत हो चुकी है। नौ डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। फिलहाल 123 मरीज का इलाज चल रहा है।ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए पोस्ट कोविड वार्ड में तीन जगहों पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इसमें 40-40 बेड वाले दो जगहों पर मरीजों की संख्या पूरी होने के बाद तीसरे वार्ड में भी मरीज बढ़ते जा रहे हैं।एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि नए मिले आठों मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जरूरत के हिसाब से ऑपरेशन भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए मिलने वाला इंजेक्शन भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं मिल पाया है। फिलहाल विकल्प के रूप में दवा दी जा रही हैएमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि नए मिले आठों मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जरूरत के हिसाब से ऑपरेशन भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए मिलने वाला इंजेक्शन भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं मिल पाया है। फिलहाल विकल्प के रूप में दवा दी जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know