लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से पहुंचे एक यात्री के पास सोना बरामद हुआ है। सोने की कीमत 11,98,250 रुपये बताई जा रही है, वहीं वजन 239.650 ग्राम पाया गया है। विभाग सोना जब्त कर कागजी कारवाई कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के शिवान का रहने वाला सोमवार को विजय कुमार शाहजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान सभी यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी। जब विजय की बारी आई तो अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद कस्टम अधिकारियों द्वारा उस यात्री की सघनता से जांच की गई।इसके बाद विजय के पास से सोना बरामद किया गया। यात्री अपने अंडरवियर में पेस्ट बनाकर सोना छिपाकर लाया था। अधिकारियों ने बताया कि यात्री शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था। वह दो महीने की छोटी अवधि के बाद लौट रहा था, उसकी कार्यशैली पर संदह होने पर यात्री की और सघनता से जांच की गई।पता चला कि यात्री ने दो अंडरवियर पहने थे। अंदर वाले अंडरवियर में यात्री सोने के पेस्ट को छिपाकर सिल कर लाया था। 20 लाख से कम कीमत का सोना होने के कारण सोना जब्त कर यात्री को छोड दिया जाता है, वहीं सोना जब्त कर कागजी कारवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know