NCR News: अगले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय कंपनी की ओर से तैयार की गई वैक्सीन 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए उपलब्ध हो जाए। जायडस कैडिला की ओर से तैयार की गई यह वैक्सीन 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए भी कारगर होगी। जायडस की ओर से सरकार के उच्च अधिकारियों को यह सूचना दी गई है कि अगले सप्ताह वह भारत में अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन देगी।जायडस कैडिला कंपनी की ओर से तीसरे फेज के अंतरिम परिणाम के संबंध में भी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) को जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह में किसी भी दिन कंपनी की अोर से आपात इस्तेमाल की इजाजत मांगी जाएगी।आवेदन आने के 2-3 दिनों के अंदर ही सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) की बैठक बुलाकर कंपनी की ओर से पेश किए गए तीसरे फेज के परिणाम की रिपोर्ट के आधार पर अनुमति दी जा सकती है। जायडस कैडिला की वैक्सीन शुरुआती दौर में 3 डोज की होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने