नगर निगम नए इलाकों में तैनात होंगे 1100 सफाई कर्मी रखे जाएंगे सफाईकर्मियों की तैनाती की कवायद शुरू हो गई है। एक तरह से नैनी, झूंसी, फाफामऊ और झलवा की सफाई व्यवस्था आउटसोर्स सफाई मजदूरों पर होगी। हालांकि शहरी सीमा में शामिल किए गए क्षेत्र की आबादी अधिक है लेकिन अभी कम मजदूरों से ही काम चलाना पड़ेगा। सफाई की देखरेख के लिए 40 सुपरवाइजर होंगे। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि मानक 10 हजार की आबादी पर 28 सफाईकर्मी रखने की है। अभी क्षेत्र में नियमित सफाई शुरू कराना जरूरी है। आबादी के हिसाब से देखा जा रहा है कि कहां कितने सफाईकर्मी रखे जा सकते हैं। बजट बढ़ने पर सफाईकर्मी बढ़ाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know