11 जुलाई  से 11 अगस्त  तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जावेगा  
धार, 29 जून 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 11 जुलाई  को विष्व जनसंख्या दिवस हेतु 11 जुलाई से 11 अगस्त  तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जावेगा। इस दौरान जिले में परिवार कल्याण के स्थायी साधन के लिये जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में सेवा प्रदाय षिविर लगाकर पे्ररित किये गये योग्य दम्पत्तियों की नसबंदी आपरेषन किए जावेगा । षिविर में कोविड-19 के कारण भारत सरकार के दिषा निर्देषानुसार सामाजिक दूरी और मास्क का पहनना अनिवार्य होगा। एक षिविर में 10 हितग्राहियों को ही सेवा दी जावेगी । 10 जुलाई तक सम्र्पक पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाडे में आषा एवं ए.एन.एम घर घर जाकर हितग्राहियों को चिन्हाकित करेंगे तथा उन्हे जिन अस्थाई साधनों की आवष्यकता है वह उपलब्ध करायेगे।  जिले का  जनसंख्या स्थिरता माह में नसबंदी का लक्ष्य 2 हजार, पीपीआईयूसीडी का एक हजार, आईयूसीडी का 2500 एवं अन्तरा इजेक्षन 800 का लक्ष्या दिया गया है। लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिले के सभी ब्लाको को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देषित किया गया है । 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया गया कि जिले में ए.एन.एम. एवं आषा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर सम्पर्क कर परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने एवं अस्थाई साधनों के उपयोग बताते हुवे 2 बच्चों के जन्म के बीच उचित अन्तराल रखने के लिये पे्ररित किया गया है। गृह भेट के दौरान महिलाओं को अंतरा इजेक्षन एवं छाया गर्भ निरोध गोली तथा पीपी आईयूसीडी एवं आईयूसीडी के बारे में बताया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी ने बताया गया परिवार नियोजन के अस्थाई साधन छाया एक गर्भ निरोधक गोली है जो तीन माह तक सप्ताह में 2 गोली ओर इसके पश्चात प्रति सप्ताह 1 गोली खाने से बच्चों में अंतर रख सकते है। इसी प्रकार अन्तरा इजेंक्षन है तीन-तीन माह के अन्तराल लगाया जाता है। यह भी गर्भनिरोधक का आसान तरीका है, उक्त सभी अस्थाई साधन शासकीय अस्पतालों में निःषुल्क उपलब्ध है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने