औरैया // बिधूना बिना अनुमति जुलूस निकाल रहे सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव समेत 10 से अधिक सपाइयों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है बिधूना थाने के दरोगा राजेश सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली की कुछ सपा नेता व कार्यकर्ता जुलूस निकालकर लोहिया पार्क जा रहे हैं पुलिस ने मौके से 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि कुछ कार्यकर्ता भाग गए। हिरासत में लिए गए लोगों में सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव शिवनारायण सिंह सहित रामसनेही पाल, विपिन यादव, अमित यादव, शैलेंद्र कुमार, लवकुश, महेश चंद्र, बीनू यादव, आफताब अली, कुंअरपाल सिंह, मुलायम सिंह, पवन शाक्य शामिल हैं दरोगा ने बताया कि सपा कार्यकर्ता बिना अनुमति के जुलूस निकालकर लोहिया पार्क में राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे उन्हें भगत सिंह चौराहे के पास से पकड़ा गया। अनुमति पत्र मांगने पर सपाई हंगामा करने लगे इस पर सभी को थाने लाने के बाद शांतिभंग की कार्रवाई की गई है वहीं सपा नेताओं ने कहा कि पुलिस ने सत्ता पक्ष के इशारे पर कार्रवाई की है जबकि कार्यकर्ता कोविड-19 नियमों का पालन कर रहे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know