स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए चलाए जा रहे कोरोना जांच विशेष अभियान में दो दिन में 1,868 जांच हुई। पहले दिन 832 जबकि बुधवार को 1036 सैंपल लिए गए। पहले दिन की जांच में तीन बच्चे संक्रमित मिले हैं। तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावना को देख सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में बने स्टैटिक बूथ के साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा भी जांच की जा रही है।


सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह सिंह ने बताया कि बुधवार को 5 साल तक के 281 और 6 से 12 साल तक के 401 जबकि 13 से 18 साल तक के 354 बच्चों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बताया कि पहले दिन की जांच में तीनों कैटेगिरी में एक-एक बच्चे संक्रमित हुए हैं।जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से कम हो रहा है। बुधवार को 6469 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 39 मरीज मिले। संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से कम होकर 0.60 प्रतिशत रहा। अच्छी बात यह है कि बुधवार को एक भी मौत नहीं हुई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने