जालौन में कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर दो पक्षों में हुई फायरिंग एक की मौत दूसरे पक्ष ने पेट्रोल से एक व्यक्ति को जलाने की की कोशिश

जालौन के मोहल्ला रावतान बंगरा रोड पर कल रात 11:30 बजे नौशादबरकाती पुत्र साकिर मोहल्ला  चिमन दुबे  जितेंद्र यादव पुत्र प्रकाश मोहल्ला रावतान  जालौन के बीच जुए के रुपए के लेनदेन को लेकर मुख्य मार्ग बंगरा रोड पर विवाद हो गया फायरिंग होने लगी  इसी बीच एक गोली नौशाद के सिर में वहीं दूसरे पक्ष ने पेट्रोल की शीशी फेक कर आग लगाने की कोशिश की नौशाद के परिजनों ने गोली चलाने का आरोप जीतेंद्र यादव के ऊपर लगाया है
जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी वही जुआ सट्टा जैसे अपराधों में लिप्त होने के कारण रुपए का लेने चलता था जिसको लेकर पिछले कई दिनों से मोबाइल पर गाली गलौज हो रही थी कल रात 11:30 बजे एक दूसरे को देख लेने की धमकी को लेकर नौशाद अपने कुछ साथियों के साथ घटनास्थल पर आया तो दो पक्षों में फायरिंग होने लगी नौशाद की कानपुर रीजेंसी में मौत हो गई
 यह प्रश्न यह पैदा होता है  लाकडाउन  के बीच  सड़क पर भीड़ कैसे आई क्या फायरिंग की आवाज कोतवाली तक नहीं पहुंची जिला बदर कार्यवाही के बाद क्या पुलिस ने नौशाद को अकेला छोड़ने की हिदायत दी पुलिस के होते जुआ सट्टा का व्यापार कैसे पनप रहा है घटनास्थल पर एसपी डॉ यशबीर सिंह सीओ विजय आनंद कोतवाल उदय भान गौतम ने जायजा लिया।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने