मथुरा |ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कोरोना की दूसरी लहर में अपने परिवार व अपनी जान की परवाह ना करने वाले डॉक्टर , मेडिकल स्टाफ ,मेडिकल स्टोर मालिकों का डॉक्टर्स डे पर किया जाएगा समिति की तरफ से सम्मानित l समिति के संस्थापक / प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कोरोना काल के अंतर्गत दिन-रात एक करने वाले सभी मेडिकल स्टाफ जिसमें डॉक्टर ,नर्सिंग स्टाफ मेडिकल स्टोर के मालिक कर्मचारी को 1 जुलाई 2021 के दिन ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश मथुरा के साथ अलग-अलग जनपदों में डॉक्टर्स डे पर 1000 लोगों को सम्मानित करेगी l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग मोहल्लों व गलियों में अपनी डॉक्टरी कर रहे हैं उनको हीन भावना से देखा जाता है ! इस कोरोना काल में बड़े-बड़े डॉक्टर ने हार मान ली दूसरी तरफ इन छोटे डॉक्टरों ने अपनी व अपने परिवार की जिंदगी को खतरे में डालकर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए बहुत ही बड़ा योगदान रहा है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता l इसके बावजूद बड़े डॉक्टरों को समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहा है लेकिन जो लोग गली, मोहल्लों में अपनी डॉक्टरी करके इस कोरोना काल के अंतर्गत अनगिनत लोगों को अपनी सेवाओं से लोगों की जान बचाई गलियों में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर ,मेडिकल के लोगों का उत्साहवर्धन के साथ कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित करने का समिति ने निर्णय लिया है l
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know