कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में गिरावट से थोड़ी राहत महसूस की जा रही है। लगातार तीसरे दिन 100 से कम नए मामले सामने आए।  सोमवार को 5628 सैंपल में 60 मरीज मिले, जबकि तीन की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट में कमिश्नर कंपाउंड में पांच, पुलिस ऑफिस, बीएचयू, बाबतपुर एयरपोर्ट, राजघाट, सुंदरपुर सहित अन्य जगहों पर संक्रमित मरीज मिले हैं।


इसके अलावा सोमवार को त्रिमूर्ति हास्पिटल में शिवपुर निवासी 42 वर्षीय पुरुष, बीएचयू में खालिसपुर निवासी 52 वर्षीय महिला और अमरा निवासी 38 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। होम आइसोलेशन में 150 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 40 की अस्पताल से छुट्टी हुई। अब कुल 81748 में 79905 के डिस्चार्ज, 754 की मौत के बाद 1089 एक्टिव मरीज हैंवाराणसी जिले के कोविड अस्पतालों में अब खाली होने वाले बेड की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। राहत की बात यह है कि जहां पहले ऑक्सीजन संकट के साथ-साथ वेंटिलेटर वाले बेड का संकट बना हुआ था, वहीं अब जिले में कुल 1980 बेड खाली हैं। जिसमें ऑक्सीजन वाले 1401 और वेंटिलेटर के 579 बेड शामिल हैं। अस्पतालों की बात करें तो 8 सरकारी अस्पतालों के 1033 बेड में 821 और 50 निजी अस्पतालों के 1381 में से 1159 बेड अभी भी खाली पड़े हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने