विषय-'आप' बहराइच की निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ0 सन्तोष कुमारी रस्तोगी को उनकी कर्मठता और कार्यकुशलता के मद्देनजर, पदोन्नति देते हुए उत्तर प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया।
विधानसभा चुनाव 2022की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने व्यापक सदस्यता अभियान के लक्ष्य सहित पार्टी के कर्मठ एवं कुशल पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिकाएं प्रदान करना शुरू की हैं।
इसी क्रम में
केन्द्रीय एवं प्रादेशिक नेतृत्व की स्वीकृति पर डाॅ0 सन्तोष कुमारी रस्तोगी को एक बार पुनः 'उत्तर प्रदेश प्रवक्ता' मनोनीत किया गया है। इस हेतु प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद माननीय श्री संजय सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सभाजीत सिंह जी के द्वारा एक नियुक्ति पत्र दिनांक 29/6/2021को प्रदेश कार्यालय लखनऊ से जारी किया गया है।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गये इस निर्णय से बहराइच जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
कार्यकर्ता साथियों ने
डाॅक्टर सन्तोष रस्तोगी के आवास पहुंच कर उन्हे बधाई दी एवं एक- दूसरे को मिष्ठान्न खिलाकर खुशी का इजहार किया है।
"आप" की पडोसी जिला इकाइयों सहित पूरे उत्तर प्रदेश व बहराइच की जनता के द्वारा नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता को तमाम बधाई संदेश फोन से प्राप्त हो रहे हैं।
बताते चले कि डाॅ0 सन्तोष रस्तोगी अन्ना आंदोलन से शुरू और आम आदमी पार्टी संगठन बनने से लेकर अब तक के इस सफर में पार्टी द्वारा सौपी गयी तमाम भूमिकाएं निभा चुकी हैं।
इस सफर में पहले
जिले में जिला मीडिया प्रभारी पद से शुरूआत करते हुए जिलाध्यक्ष के पद एवं केंद्रीय टीम में नेशनल काउंसिल मेम्बर की भूमिकाएं बखूबी निभा चुकी हैं।
जिलाध्यक्ष के पद पर लम्बा सफर तय करते हुए 2016 से 2021 तक जिले की तमाम जनहित की समस्याओं पर संघर्ष किया है।
पूर्व में इससे पहले भी एक बार प्रदेश प्रवक्ता के पद पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
प्रेस को जारी किये गये बयान में डाॅ0 सन्तोष कुमारी रस्तोगी ने श्री अरविंद केजरीवाल,श्री संजय सिंह एवं श्री सभाजीत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि -
"पार्टी ने मुझ पर भरोसा करते हुए ये जिम्मेदारी सौंपी है जिसका पूरी वफादारी से निर्वहन करूंगी।
प्रदेश स्तरीय मिली इस जिम्मेदारी के तहत पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पार्टी का पक्ष मजबूती से रखूंगी।
मेरे लिए पद से भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण पार्टी की विचारधारा और इसके प्रति मेरी निष्ठा है जिसने मुझे जिले की अवाम से सीधे जुडने का मौका दिया है।
जनता के दुख -दर्द और तकलीफों को शिद्दत से महसूस करने व उनके हक की लडाई लडने हेतु मजबूती प्रदान की है।
जिले और उत्तर प्रदेश की जनता के हक के लिए मेरे प्रयास और संघर्ष पूरी मजबूती और शिद्दत से जारी रहेंगे।
मेरे जिले के उन सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथियों की मैं तहेदिल से आभारी हूं जिनके बगैर मैं कुछ भी नही हूं,
जिनके साथ और हर कदम पर मिले सहयोग ने, मेरे लिए विषम से विषम परिस्थितियों में भी उत्प्रेरक का काम किया है और जिनके बगैर मेरा यूं कोई राजनीतिक वजूद भी शायद ना होता।
तमाम विषम से विषम परिस्थितियो में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से मेरा हौसला मजबूत करने वालों का बहुत -बहुत शुक्रिया।
जिले के अवाम की मैं बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होने हर संघर्ष में मेरा हौसला बढाया है।
मुझे मिला ये पद मुझ अकेले का बिल्कुल नही है बल्कि इसमें आप सबका हिस्सा है अतः हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश के बुरे हालातों, सरकारी तानाशाही और भ्रटाचार से लडेंगे और जीतेंगे।
अतं में मैं मीडिया के सभी साथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होने जनहित में मेरे द्वारा किए गये संघर्षो को पूरी निष्पक्षता से अपनी लेखनी की तेज धार दी और खूब पैना किया तथा अवाम से जुडने का मौका दिया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know