*आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा आधुनिक बैरक का किया गया उद्घाटन, प्रशिक्षणरत महिला आरक्षियों से किया गया संवाद |*
रिजर्व पुलिस लाइन में महिला प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों के रहने के लिये बनाई गयी आधुनिक सुविधाओं से लैस बैरकों का आज दिनाँक 28-06-2021 को आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया | बैरक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं जिनमें बेड, सामान रखने हेतु रैक, चार्जिंग प्वाइंट आदि सुविधा मुहैया करायी गयी है |
आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा प्रशिक्षरत महिला पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उनसे प्रशिक्षण व प्रशिक्षण के दौरान होने वाली समस्याओं एवं उनसे उनकी विशेष योग्यताओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी | संवाद के दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पूछे गये प्रश्नो के बारे में आईजी डा0 राकेश सिंह को जानकारी उपलब्ध करायी गयी | आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुये पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा पुलिस विभाग को अपना अमूल्य योगदान देते हुये जनता की सेवा करने की बात कही गयी |
इसी क्रम मे आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को वृक्षों की देखभाल करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये |
*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित सभी सम्बन्धित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know