*नेक्सा स्टाक एण्ड होल्डिंग कम्पनी में पैसा निवेश कराने में संलिप्त एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर एक मोबाइल फोन व एटीएम की गयी बरामदगी तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश |*
आज दिनाँक 16-06-2021 को आईजी डा0 राकेश सिंह के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत परिक्षेत्रीय साइबर थाना टीम द्वारा अभियुक्त मो0 हारिश पुत्र शब्बीर वर्तमान पता टी-78 सराय काले खाँ निकट बस स्टैण्ड आईएसबीटी थाना सनलाइट कालोनी दक्षिण पूर्वी दिल्ली को महिन्द्रा एजेन्सी गोण्डा के सामने से गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार अभियुक्त एक बेहद शातिर किस्म का अपराधी है गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फर्जी कम्पनी के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को प्रलोभन देकर पैसा निवेश कराया जाता था | जिसमें अधिकतम ब्याज के साथ राशि वापस दिलाने का वादा किया जाता था | इस कार्य में सम्मिलित अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं  |   
साइबर ठगी से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा की जा रही है तथा प्रकरणों के अनवारण हेतु साइबर थाना प्रभारी को आईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये जाते रहे है | 
*गिरफ्तार करने वाली टीम*- प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना-गोरखनाथ सरोज,आरक्षी आदित्य कुमार शाह |


देवी पाटन मंडल ब्यूरो राम कुमार यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने