मथुरा ||दिनाँक 14.11.20 को श्री अपार अग्रवाल पुत्र श्री दिलीप अग्रवाल निवासी कस्वा व थाना राया द्वारा अपने पिता श्री दिलीप अग्रवाल की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा गला घोटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना जमुनापार पर मु0अ0स0 358/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया ।
दिनाँक 16.11.2020 को वादी श्री चन्द्रपाल निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ मथुरा द्वारा थाना वृन्दावन पर अपने पुत्र विक्रम जो दि0 11.11.20 को घर से गाजियाबाद गया था । वादी के पुत्र का शव बंगाली घाट थाना कोतवाली क्षेत्र में बरामद होने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 706/20 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया ।
उपरोक्त घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में जनपद में लूट,हत्या की घटनाओ व अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक,अपराध को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
दिनाँक 18.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक जमुनापार, प्र0नि0 वृन्दावन, प्रभारी निरीक्षक राया , स्वाट व एसओजी प्रभारी द्वारा कल्याणपुरी तिराहे से माँवली गाँव की तरफ पुलिस मुठभेड के दौरान तीन अभियुक्तो 1 सचिन पुत्र प्रेमप्राल वघेल निवासी सिद्दार्थ नगर थाना जमुनापार मथुरा 2 धर्मेन्द्र सिह उर्फ धर्मू पुत्र सूरजपाल सिह निवासी सिद्दार्थ नगर थाना जमुनापार मथुरा 3 शिवम पुत्र कन्हैया निवासी काली मन्दिर के पास थाना सदर बाजार मथुरा को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त सचिन व धर्मेन्द्र उपरोक्त घायल हुये जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
*अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्गणो द्वारा बताया गया कि हम लोगों को सवारी के रुप मे बैठाकर ले जाते है तथा उनसे लूटपाट कर हत्या कर शव को फेक देते है । हमारे द्वारा दि0 09.11.20 को अपने साथी राहुल पुत्र सुरेन्द्र निवासी भीम नगर थाना सदर बाजार मथुरा के साथ मिलकर एक व्यक्ति को सवारी के रुप में राया कट के पास से प्रेम मन्दिर वृन्दावन के लिए बैठाया था । उसको पानीगाँव के आगे ले जाकर यमुना पुल पार कर हाथो से गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव/लाश को पुल से यमुना नदी में फेक दिया था । हत्या करने के बाद उसकी जेब से 200 रुपये व नीले रंग का थैला लूट लिया गया था ।
दि0 14.11.2020 को एक व्यक्ति को कस्बा राया तिराहे से मथुरा के लिए बैठाकर लाये, थोडा आगे चलकर जब हमने लूट के उद्देश्य से उसकी जेब मे हाथ डाला तो उसने विरोध किया तो हम लोगो ने गौसना गाँव के पास चुनरी से गला घोटकर उस व्यक्ति की हत्या कर लाश को सडक किनारे झाडियो में फेक दी थी तथा उसकी जेब से 17000/-रुपये ,एक मोबाइल मोटो ई-07,एक मिठाई का डिब्बा व एक मिट्टी की झौपडी (खिलौना ) लूट लिया गया था ।
उल्लेखनीय है कि दि0 22.02.2020 को थाना गोवर्धन पर वादी श्री प्रताप सिह निवासी सैक्टर-10 फरीदाबाद हरियाणा द्वारा अपने पिता विजय प्रताप सिह के दि0 15.02.2020 को गुम होने के सम्बन्ध थाना गोवर्धन पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी । दि0 16.02.2020 को मृतक का शव थाना क्षेत्र रिफाइनरी में मिलने पर थाना गोवर्धन पर मु0अ0स0 59/2020 धारा 302/201 बनाम अज्ञात में तरमीम किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त घटना का कारित करना भी स्वीकार किया गया है ।
*बरामदगी का विवरण-*
1 गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मु0अ0सं0 358/20 धारा 302/394/201/411 भादवि थाना जमुनापार से सम्बन्धित लूटा गया एक मोबाइल फोन ओपो, 5200/- रुपये नगद, एक मिठाई आधा किलो खाली डिब्बा ,एक दाहिने पैर की रिलैक्सो कम्पनी की चप्पल जिसे अभियुक्त सचिन मृतक दिलीप कुमार के शव के पास छोड़ गया था बाये पैर की चप्पल शव के हाथ से पहले मिली थी,तथा घटना में प्रयुक्त टैम्पो नं0 नं0 UP 85 CT 0105 बरामद हुआ है ।
2 मु0अ0सं0 706/20 धारा 302/394/201/411 भादवि थाना वृन्दावन से सम्बन्धित मृतक विक्रम उपरोक्त से लूटा गया एक पिट्ठू बैग रंग नीला,200/- रुपये नगद मृतक का बैग में रखा एक नीला लोअर बरामद हुआ है ।
3 मु0अ0सं0 360/20 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड) थाना जमुनापार से सम्बन्धित 02 अदद तमंचा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस व 05 खोखा कारतूस 315 बरामद किया |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know