*03 किलो 800 ग्राम नाजायज चरस कीमती करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।*
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ssi श्री रुदल बहादुर सिंह मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिध व्यक्ति वस्तु वाहन के दौरान दिनांक 28.06.2021 को ग्राम पोखरा के पास से से अभि0 1. आलम पुत्र हकीम निवासी पचपोखरा चौकी जोगा गांव बाके नेपाल को समय 23.15 बजे अभि0 आलम के पास से 3 किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में मु0अ0स0 194/2021 धारा 8/20 एन0डी0 पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
*अभियुक्त का नाम पता-*
1.आलम पुत्र हकीम निवासी पचपोखरा चौकी जोगा गांव बाके नेपाल
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
1. वरि0उप निरीक्षक श्री रुदल बहादुर सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच 2. उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
3. हे0का0 श्रीप्रकाश सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
4. का0 वीरेंद्र कुमार गुप्ता थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know