प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, विभिन्न
प्रदेशों मंे कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के प्रकाश में आने के दृष्टिगत
राज्य में निरन्तर आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी बरती जाए
कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए राज्य सरकार की
‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए
पिछले 24 घण्टों में कुल 2,66,957 कोरोना टेस्ट किये गये, राज्य
में अब तक 05 करोड़ 68 लाख 07 हजार 529 कोविड टेस्ट सम्पन्न
कोरोना वायरस के नये वैरिएंट की पड़ताल के सम्बन्ध में के0जी0एम0यू0,
लखनऊ मंे 100 सैम्पल की जीनोम सिक्वंेसिंग का कार्य प्रारम्भ
मुख्यमंत्री ने नये वैरिएंट्स के अध्ययन पर बल दिया, के0जी0एम0यू0 की
तर्ज पर जनपद वाराणसी एवं गौतमबुद्ध नगर के चिकित्सा संस्थानों
में इससेे सम्बन्धित सुविधाएं विकसित की जाएं
कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में विशेषज्ञों के भविष्य के आकलनों के
दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किये जाने
का कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जाए
विगत दिवस पीकू बेड की संख्या में 50 बेड की वृद्धि हुई, प्रदेश
के मेडिकल काॅलेजों में अब तक 5,869 पीकू बेड की स्थापना
मेडिकल काॅलेजों एवं अस्पतालों में विभिन्न रिक्तियों
को भरने के लिए निरन्तर कार्यवाही की जा रही
पीडियाट्रिक केयर के सम्बन्ध में चिकित्सकों एवं
नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण की कार्यवाही प्रगति पर
राज्य में 116 आॅक्सीजन संयंत्र क्रियाशील
आगामी 01 जुलाई, 2021 से राज्य में प्रतिदिन कम से
कम 10 लाख कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर की जाएं
स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग की कार्यवाही प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए
केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों को और तेजी से
आगे बढ़ाया जाए, राज्य सरकार के संसाधनों से स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित
कराये जा रहे नगर निगमों में परियोजनाओं को पूरी गति से संचालित किया जाए
राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से पात्र प्रदेशवासियों
को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा
लखनऊ: 26 जून, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। विभिन्न प्रदेशों मंे कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के प्रकाश में आने के दृष्टिगत राज्य में निरन्तर आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी बरती जाए। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किये जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक मंे मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 348 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3,197 है।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में कुल 2,66,957 कोरोना टेस्ट किये गये हैं। राज्य में अब तक 05 करोड़ 68 लाख 07 हजार 529 कोविड टेस्ट किए गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस के नये वैरिएंट की पड़ताल के सम्बन्ध में उनके निर्देशों के क्रम में आज के0जी0एम0यू0, लखनऊ मंे 100 सैम्पल की जीनोम सिक्वंेसिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने नये वैरिएंट्स के अध्ययन पर बल देते हुए कहा कि के0जी0एम0यू0 की तर्ज पर जनपद वाराणसी एवं जनपद गौतमबुद्ध नगर के चिकित्सा संस्थानों में इससेे सम्बन्धित सुविधाएं विकसित की जाएं। इस कार्य में आवश्यकतानुसार निजी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में विशेषज्ञों के भविष्य के आकलनों के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किये जाने का कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत दिवस पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 (पीकू) बेड की संख्या में 50 बेड की वृद्धि हुई है। प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में अब तक 5,869 पीकू बेड की स्थापना की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री जी ने मेडिकल काॅलेजों एवं अस्पतालों में मानव संसाधन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुए रिक्तियों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि मेडिकल काॅलेजों एवं अस्पतालों में विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। मेडिकल काॅलेजों में पीडियाट्रिशियन्स के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन दिया जा रहा है। इसके अलावा पीडियाट्रिक केयर के सम्बन्ध में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण की कार्यवाही प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री जी ने राज्य में निर्माणाधीन आॅक्सीजन संयंत्रों की प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्हें अवगत कराया गया कि आॅक्सीजन संयंत्रांे की स्थापना की कार्यवाही तेजी से चल रही है। इन कार्यों की विभिन्न स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रही है। राज्य में 116 आॅक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हो गये हैं। राज्य में आॅक्सीजन की पर्याप्त बैकअप के साथ उपलब्धता है।
मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य व्यवस्थित एवं सुचारु ढंग से संचालित किया जा रहा है। विगत दिवस तक प्रदेश में 2.98 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में कोरोना वैक्सीनेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत कोविड वैक्सीनेशन के कार्य की गति को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 01 जुलाई, 2021 से राज्य में प्रतिदिन कम से कम 10 लाख कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर की जाएं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पहले से पूरी तैयारी कर ली जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग की कार्यवाही प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए। जल-जमाव को रोकने के लिए नाले व नालियों की सफाई करा ली जाए। केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाया जाए। राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित कराया जा रहा है। इन परियोजनाओं को भी पूरी गति के साथ संचालित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से पात्र प्रदेशवासियों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत अब तक 2.62 करोड़ पात्र राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है।
-------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know