*01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार*


*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*

टापटेन,सक्रिय अपराधी 01 नफर अभियुक्त विक्रम उर्फ छोटे पुत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया जनपद बहराइच 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिंदा नाजायज के साथ गिरफ्तार थाना रिसिया जनपद बहराइच ।

मु0अ0सं0 – 148/21 धारा  3/25 आर्म्स ACT थाना रिसिया जनपद बहराइच । 

विवरण-  श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री कृष्ण प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त कुमार थाना रिसिया बहराइच के निर्देशन में आज दिनांक 17.06.2021 को उ0नि0 श्री मानिकराज यादव मय हमराह अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र , रात्रि गश्त में मौजूद था कि चेकिंग के दौरान 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिंदा नाजायज के साथ 01 नफर अभियुक्त विक्रम उर्फ छोटे पुत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया जनपद बहराइच को  ग्राम नथुनिया चौराहा इटकौरी क्रासिंग के पास से सुबह करीब 05.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया, जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एक टापटेन व सक्रिय अपराधी किस्म का अभियुक्त है जिसे आज दिनांक 17.06.2021 को हिरासत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 
बरामदगी  का विवरण –
1. 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिंदा नाजायज के साथ गिरफ्तार थाना रिसिया जनपद बहराइच ।

अभियुक्त का नाम व पता-  

1. विक्रम उर्फ छोटे पुत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया जनपद बहराइच

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 168/19 धारा 457/380 आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
2. मु0अ0सं0 97/20 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
3. मु0अ0सं0 134/20 धारा 457/380/411/120B आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
4. मु0अ0सं0 135/20 धारा 457/380/411/120B आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
5. मु0अ0सं0 143/20 धारा 3(1) यू.पी गैगस्टर एक्ट थाना रिसिया बहराइच 

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण                        
1.उ0नि0 मानिक राज यादव  
2. हे.का. अंगद यादव
3. का0 . जितेन्द्र प्रसाद गोड
4. का. अतुल कुमार पाण्डेय थाना रिसिया जनपद बहराइच।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने