औरैया // कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए RTPCR सैंपलों की जांच जल्द जिले में होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। पुराने टीबी अस्पताल में लैब बनाने का काम शुरू हो गया है, मशीनों का ऑर्डर दिया जा चुका है। लैब संचालन के लिए तीन स्वास्थ्य कर्मियों को इटावा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ व सैफई लैब से आरटीपीसीआर सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में पांच से छह दिन लग जाते हैं। जांच के बाद व्यक्ति रिपोर्ट आने का इंतजार करता है और घूमता रहता है। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति अन्य लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। इस समस्या को देखते हुए जिले में आरटीपीसीआर सैंपल लैब बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। पुराने टीबी अस्पताल में लैब बनाई जा रही है। सैंपलों की जांच के लिए मशीन का आर्डर दिया जा चुका है। लैब शुरू होने में लगभग एक सप्ताह और लगेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिदिन लगभग पांच सौ आरटीपीसीआर के सैंपल लिए जा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know