*श्रावस्ती:समस्या होने पर फोन कर लें सहायता-जिलाधिकारी*
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने जिले वासियों से अपील करते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी लोग मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग अपनायें, साबुन से हाथ धोयें और गर्म पानी का सेवन करें तथा अन्य एहतियात बरतें ताकि कोविड-19 महामारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि यदि आपको किसी भी तरह कि परेशानी होती है जैसे लगातार बुखार आना, सांस लेने में कठिनाई होना, शरीर में दर्द हो तो तत्काल अपने नजदीकी सीएचसी, पीएचसी व संयुक्त जिला अस्पताल जाकर कोविड की जांच कराएं। जिससे कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उचित इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कलेक्ट्रेट स्थित आईसीसीसी (एकीकृत कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर) जो पूर्व से ही संचालित है, जिसका नंबर 9454417485, 9454417486, 9044047486, 9044287486, 8960148147, 8960498147 8176978147 एवं 9151588147 है पर सम्पर्क कर सहायता ले सकते हैं।
हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know