NCR News:कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली के लिए मंगलवार राहत भरा रहा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस अब कम हो रहे हैं। हालात अब काबू में हैं। लोगों के सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा। हमने पिछले दिनों में ऑक्सीजन के बहुत बेड बढ़ाए हैं। अब दिल्ली में ICU और ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं है।उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन की रोज सवा लाख डोज लगा रहे हैं। हम जल्द ही रोज 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में सभी दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना है, लेकिन हमारे सामने वैक्सीन की कमी की समस्या रही है।दिल्ली में हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीनबची है और ये समस्या देशव्यापी है। आज केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं और दोनों मिलकर महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं। इस तरह तो देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में हमें दो साल से ज्यादा लग जाएंगे। जब तक हर भारतीय को वैक्सीन नहीं लगती ये जंग नहीं जीती जा सकती।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने