इलाहाबाद HC ने यूपी सरकार को बड़ा झटका दिया , हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी , ऑक्सीजन की कमी,टेस्ट की कमी पर रिपोर्ट मांगी , कोविड कूप्रबंधन को लेकर हाईकोर्ट नाराज है , मेरठ में हुई मौतों पर डीएम को फटकार लगी , डीएम मेरठ से जवाब तलब किया गया , सन हॉस्पिटल पर कार्रवाई पर रोक, लखनऊ प्रशासन ने धमका कर FIR कराई थी , बहराइच,बाराबंकी,बिजनौर जिले से रिपोर्ट तलब, जौनपुर,श्रावस्ती जनपद से रिपोर्ट तलब की गई , इन जिलों से कोविड की तैयारी की रिपोर्ट मांगी , HC ने आज यूपी सरकार को जमकर फटकारा , एल-2,एल-3 अस्पतालों की खराब व्यवस्था पर नाराजगी , दिव्यांगजनों के वैक्सीनेशन पर क्या तैयारी ? , HC ने केन्द्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया , राज्य निर्वाचन आयोग पर भी कोर्ट नाराज , प्रत्येक जिले में शिकायत प्रकोष्ठ गठन के आदेश, हर जिल में जज की अध्यक्षता में प्रकोष्ठ बनाओ , शिकायत प्रकोष्ठ में डॉक्टर,प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे , तहसली स्तर पर शिकायत एसडीएम देखेंगे , 48 घंटे के भीतर शिकायत प्रकोष्ठ बनाने के आदेश , कोविड संबंधित कोई भी शिकायत की सुनवाई होगी , कोविड कूप्रबंधन सुधारने के दिशा में कोर्ट की पहल , 12 पेज के आदेश में कोर्ट ने हर बिंदू को छुआ ,सरकार को 26 बिंदुओं के आदेश जारी किए गए, इलाहाबाद HC में अगली सुनवाई 17 मई कोई को , सुनवाई से पहले सभी आदेश का पालन हो-हाईकोर्ट.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know